Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBangladesh Captain Shanto Emphasizes Team Performance for Champions Trophy Match Against India

खेल : क्रिकेट - हर विभाग में करना होगा अच्छा प्रदर्शन : शंटो

हर विभाग में करना होगा अच्छा प्रदर्शन : शंटो दुबई, एजेंसी। बांग्लादेश के कप्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - हर विभाग में करना होगा अच्छा प्रदर्शन : शंटो

हर विभाग में करना होगा अच्छा प्रदर्शन : शंटो दुबई, एजेंसी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा है कि उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। उनके दम पर वे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मुकाबला जीत सकते हैं। शंटो ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा। भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं। अगर हम अपनी रणनीति पर अमल करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा।

गेंदबाजों का संतुलन : उन्होंने कहा, सभी टीमें जीतने में सक्षम हैं। हमें मौकों का फायदा उठाना होगा। हम अधिक नहीं सोच रहे हैं। हमें (नाहिद) राणा जैसे तेज गेंदबाज की मौजूदगी की बहुत खुशी है। अगर वह खेलते हैं तो वह काम कर देंगे। हमारे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है। 22 वर्षीय राणा ने छह टेस्ट में 20 विकेट और तीन एकदिवसीय में चार विकेट लिए हैं।

भारत के अपने जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने के बारे में शंटो ने कहा कि वे बुमराह या किसी अन्य व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। शंटो ने कहा, बल्लेबाजों को परिस्थितियों के साथ तेजी से तालमेल बैठाना होगा। बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में कुछ बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की तुलना में यह बहुत बड़े स्कोर वाला मैदान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें