बाइक सवार बदमाश गाड़ी से बैग चोरी कर फरार
सोनिया विहार इलाके में पंक्चर गैंग ने एक कार से बैग चोरी कर लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 04:37 PM

नई दिल्ली, व.सं.। सोनिया विहार इलाके में पंक्चर गैंग ने एक कार से बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय दिनेश गोयल शालीमार बाग इलाके में रहते हैं। उनका ट्रोनिका सिटी, यूपी में प्रिंटिंग का काम है। वह 10 मई की शाम पत्नी के साथ कार से ऑफिस से घर लौट रहे थे। सोनिया विहार के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार के टायर की तरफ इशारा किया। जिस पर पीड़ित कार को सड़क किनारे लगाकर टायर चेक करने लगे। तभी बाइक सवार कार की पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 50 हजार रुपये नकद व अन्य सामान था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।