खेल : क्रिकेट - बाबर ने राष्ट्रीय टी-20 से नाम वापस लिया
बाबर ने राष्ट्रीय टी-20 से नाम वापस लिया कराची। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज

बाबर ने राष्ट्रीय टी-20 से नाम वापस लिया कराची। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप से हट गए हैं। बाबर, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। तीनों को हालांकि वनडे टीम में रखा गया है। बाबर और नसीम ने कार्यभार प्रबंधन और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। हालांकि एक सूत्र ने कहा कि अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाली है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं। बाबर ने 2020 के बाद से कोई घरेलू प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।