Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBabar Azam Resigns as Pakistan ODI Captain Mohammad Rizwan Likely Successor

खेल : बाबर ने फिर पाक टीम की कप्तानी छोड़ी

बाबर आजम ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने दी थी। अब बाबर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 04:12 PM
share Share

कराची, एजेंसी। बाबर आजम ने एक बार फिर पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। उनके स्थान पर मोहम्मद रिजवान को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है। बाबर ने बुधवार आधी रात के आसपास एक्स पर कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम प्रबंधन को पिछले महीने ही अपनी इच्छा से अवगत करा दिया था। वह अब अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगाना चाहते हैं। बाबर ने कहा, मैं आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में अवगत करा दिया था। इसे तभी से प्रभावी माना जाएगा। इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़कर अपनी मुख्य भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं। उन्न्होंने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। मार्च में उन्हें फिर से सीमित ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें