Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBabar Azam Resigns as Captain Due to Gary Kirsten s Comments

खेल : क्रिकेट - कर्स्टन की टिप्पणियों के कारण बाबर ने छोड़ी कप्तानी

कर्स्टन की टिप्पणियों के कारण बाबर ने छोड़ी कप्तानी खुलासा कराची, एजेंसी। पाकिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 05:34 PM
share Share

कर्स्टन की टिप्पणियों के कारण बाबर ने छोड़ी कप्तानी खुलासा

कराची, एजेंसी। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर ही इसके दोनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ी। क्रिकेट बोर्ड के एक अंदरूनी सूत्र ने यह खुलासा किया है।

कप्तानी से हुआ मोहभंग : सूत्र के मुताबिक यह स्पष्ट था कि जुलाई में टी-20 विश्व कप के बाद बाबर का कप्तानी को लेकर मोहभंग हो गया था। इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। सूत्र ने कहा, कर्स्टन और यहां तक कि सहायक कोच अजहर महमूद की टिप्पणियों और सिफारिशों से बाबर खुश नहीं थे। उन्हें लगा कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए केवल उन्हें दोषी ठहराया गया है। कर्स्टन की रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के सार्वजनिक होने के बाद बाबर ने संकेत दे दिया था कि उन्हें कप्तान बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं।

पिछले प्रदर्शन की अनदेखी : सूत्र ने कहा कि बाबर ने इस पर निराशा जताई कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने उनके पिछले प्रदर्शन और परिणामों पर विचार नहीं किया। बोर्ड ने उन पर जरूरी विश्वास और भरोसा भी नहीं दिखाया।

कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में ड्रेसिंग रूम के माहौल के साथ-साथ इंग्लैंड और विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार और असहयोग पर भी चर्चा की थी। वह कप्तान के तौर पर बाबर के दबाव झेलने की क्षमता से प्रभावित नहीं हैं। उनके मुताबिक पिछले साल से मानसिक तनाव और आलोचना के बाद एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें