Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBabar Azam and Virat Kohli to Play Together in Afro-Asia Cup

खेल : क्रिकेट - एक टीम से खेलते नजर आएंगे बाबर और कोहली!

एक टीम से खेलते नजर आएंगे बाबर और कोहली! एफ्रो-एशिया कप 17 साल पहले

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

एक टीम से खेलते नजर आएंगे बाबर और कोहली! एफ्रो-एशिया कप

17 साल पहले आखिरी बार बेंगलुरु और चेन्नई में आयोजित हुआ था टूर्नामेंट

2007 में एशिया एकादश चैंपियन बनी, 2005 में दोनों टीमें साझा चैंपियन रहीं

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), एजेंसी। क्रिकेटप्रेमियों को दिग्गज बल्लेबाज भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम एक टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों आगामी एफ्रो-एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एशिया एकादश टीम के सदस्य हो सकते हैं। 17 साल के बाद एफ्रो-एशिया कप फिर से कराने का प्रयास हो रहा है।

समितियां बनाई गईं : अफ्रीका क्रिकेट संघ (एसीए) की शनिवार को हुई वार्षिक आम बैठक में इस पर विचार किया गया। एकदिवसीय प्रारूप का यह टूर्नामेंट फिर शुरू करने के लिए समितियां बनाई गई हैं। एसीए के अंतरिम अध्यक्ष तावेंग्वा मुकुहलानी ने कहा, हमने एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और अफ्रीका क्रिकेट संघ के साथ बातचीत की है। वे चाहते हैं कि एफ्रो-एशिया कप को फिर से शुरू किया जाए।

इसमें एशिया एकादश और अफ्रीका एकादश की टीमें आपस में तीन मैचों की सीरीज खेलती हैं। इन टीमों में संबंधित महाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना जाता है। इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा हासिल होता है।

19 साल पहले शुरू हुआ था : एफ्रो-एशिया कप का अब तक दो बार आयोजन हुआ है। यह टूर्नामेंट 2005 में दक्षिण अफ्रीका (ड्रॉ रहा) जबकि 2007 में भारत (एशिया जीता) में आयोजित किया गया। तीसरे सत्र का आयोजन 2009 में कीनिया में होना था पर यह नहीं पाया।

वर्ष 2005 में एशियाई टीम की अगुआई पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक ने की थी। इसमें राहुल द्रविड़, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले जैसे भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली थी। वहीं एशिया की 2007 की टीम में महेंद्र सिंह धौनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह, विरेन्दर सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर ने किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें