बाबर, रिजवान की पाकिस्तान टी20 टीम से छुट्टी - (A)
बाबर और रिजवान पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर कीवी दौरा लाहौर, एजेंसी।

बाबर और रिजवान पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर कीवी दौरा
लाहौर, एजेंसी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन की गाज कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर गिरी है। दोनों को न्यूजीलैंड में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को घोषित टीम से बाहर कर दिया गया है।
सलमान को कमान : रिजवान की जगह सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया जबकि हरफनमौला शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। रिजवान को हालांकि वनडे टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए है। और चैंपियंस ट्रॉफी में नाकाम रहे खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। बाबर को भी एकदिवसीय टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन बल्लेबाज सऊद शकील और कामरान गुलाम को बाहर कर दिया।
शाहीन वनडे टीम से बाहर : चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। पाकिस्तान 16 मार्च से न्यूजीलैंड में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगा। पाकिस्तान की टीम अब भी सलामी बल्लेबाज सैम अयूब के बिना खेलेगी, जो टखने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमां भी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में लगी चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान टीम :
एकदिवसीय टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह सुफयान मुकीम, तय्यब ताहिर।
टी-20 टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।