Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAyush Badoni s Aggressive Half-Century Leads India A to Victory Over Oman in Emerging Asia Cup

खेल : भारत ए ने लगाई जीत की हैट्रिक

आयुष बडोनी (51) की आक्रामक पारी से भारत ए ने ओमान को 28 गेंद पहले 6 विकेट से हराया। भारत ने ओमान को 140 पर रोका और 146 रन बनाकर जीत हासिल की। बडोनी और तिलक वर्मा के बीच 85 रन की साझेदारी ने रिकॉर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 10:51 PM
share Share

अल अमेरात, एजेंसी। आयुष बडोनी (51) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से भारत ए ने बुधवार को एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में ओमान को 28 गेंद रहते छह विकेट से धोया। पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके भारत ने ओमान को पांच विकेट पर 140 रन पर रोक दिया। उसके बाद 15.2 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाकर जीत की हैट्रिक पूरी की। टीम ग्रुप में शीर्ष पर रही। सेमीफाइनल में भारत ए का 25 अक्तूबर को अफगानिस्तान ए से होगा। बडोनी ने कप्तान तिलक वर्मा (36 नाबाद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 85 रन जोड़े। यह भारत ए की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने युवराज सिंह और केदार जाधव (80 रन, चौथे विकेट के लिए 2013 बनाम विंडीज) का रिकॉर्ड तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने 34 और रमनदीप सिंह ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें