बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग महिला से 2.3 करोड़ ठगे
ओडिशा के कटक में एक्सिस बैंक के एक रिलेशनशिप मैनेजर ने एक बुजुर्ग महिला से 2.30 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपी ने महिला के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल नंबर बदल दिया ताकि उसे अलर्ट न मिले।...
- बेहतर सेवा के लिए तैनात एक्सिस बैंक के कर्मी ने ही लगाई चपत - एसएमएस से सूचना न मिले इसलिए खाते से जुड़ा नंबर बदल दिया
भुवनेश्वर, एजेंसी।
बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मचारी ही अब लोगों को ठगने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के कटक में प्रकाश में आया है। वहां एक्सिस बैंक की एक खाताधारक बुजुर्ग महिला से बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने ही सवा दो करोड़ की ठगी की है।
आरोप है कि रिलेशनशिप मैनेजर ने महिला के खाते से 2.30 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। महिला का फंड ट्रांसफर का अलर्ट न मिले इसके लिए आरोपी ने बैंक खाते जुड़े मोबाइल नंबर को भी बदल दिया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी खिरोद कुमार नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक्सिस बैंक की बादामबाड़ी शाखा में काम करता है।
पुलिस ने बताया कि नायक नियमित रूप से महिला के घर जाता था और उनके मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बैंकिंग लेनदेन में मदद करता था, क्योंकि वह प्रक्रियाओं से परिचित नहीं थीं। इसी क्रम में आरोपी ने अधिक रिटर्न का लालच देकर महिला को अपने बचत खाते में पड़े धन से एक सावधि जमा खाता खोलने के लिए राजी किया। इसके लिए उसने महिला से कई कागजात पर हस्ताक्षर कराए।
एक करोड़ की बीमा पॉलिसियां खरीदीं
मामला तब सामने आया जब बैंक ने महिला को बताया कि उनके खाते से पैसे किसी सुमित्रा खुंटिया के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 32 एटीएम कार्ड, पांच पासबुक, 37 चेकबुक, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में पता चला है कि नायक ने बीमा पॉलिसियां खरीदने के लिए कुल राशि में से एक करोड़ खर्च कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।