Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAustralian Open 2023 Djokovic Matches Federer Record Zverev and Tommy Progress

खेल : जोकोविच की क्वार्टर फाइनल में अल्काराज से टक्कर

ऑस्ट्रेलियन ओपन शोल्डर : नोवाक ने चौथे दौर में जिरी को हराकर फेडरर का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियन ओपन शोल्डर : नोवाक ने चौथे दौर में जिरी को हराकर फेडरर का रिकॉर्ड बराबर किया, ज्वेरेव और टॉमी ने भी अगले दौर में जगह बनाई

मेलबर्न, एजेंसी। नोवाक जोकोविच ने रविवार को 15वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाकर रोजर फेडरर का रिकॉर्ड बराबर किया। 37 वर्षीय जोकोविच को अंतिम चार में युवा कार्लोस अल्काराज की चुनौती से पार पाना होगा। जोकोविच की निगाह रिकॉर्ड 25वें मेजर खिताब पर है तो 21 वर्षीय अल्काराज की सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम (चारों ग्रैंड स्लैम) पूरा करने वाले खिलाड़ी बनने पर है।

पर यह तय है कि मंगलवार को जब यह दोनों मेलबर्न में पहली बार टकराएंगे तो एक का सपना अधूरा रह जाएगा। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों में एक का सफर थम जाएगा। दस बार के चैंपियन जोकोविच ने एक फिर शानदार खेल दिखाया और चेक गणराज्य के अपने प्रतिद्वंद्वी जिरी को दो घंटे 39 मिनट में 6-3, 6-4, 7-6 से पराजित किया। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में दो सेट गंवाए हैं।

वहीं, दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अल्काराज ब्रिटेन के जैक ड्रपर के मैच के बीच से हटने से आगे बढ़े। जैक ने जब कूल्हे में समस्या के चलते कोर्ट छोड़ा तक अल्काराज 7-5, 6-1 से आगे चल रहे थे। अल्काराज ने 10वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर ओपन युग में 21 या उससे अधिक उम्र में सबसे ज्यादा बार किसी मेजर के अंतिम-8 में पहुंचने के दिग्गज बोरिस बेकर, मैट्स विलेंडर और ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की। अल्काराज की निगाह मेलबर्न में चैंपियन बनकर सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाला खिलाड़ी बनने पर है। अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने उगो हम्बर्ट को 6-1, 2-6, 6-3, 6-2 से चौथी बार यहां अंतिम चार में जगह बनाई। अब उनका सामना टॉमी पॉल से होगा जिन्होंने एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-1, 6-1, 6-1 से हराया।

---------------

सबालेंका की मेलबर्न में लगातार 18वीं जीत

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मेलबर्न में लगातार 18वीं जीत के साथ खिताबी हैट्रिक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बेलारूस की अजारेंका ने रॉड लेवर एरिना में 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा अंद्रीवा को 6-1,6-2 से हराया। वह पिछले पांच साल में दस बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। अगर वह शनिवार को ट्रॉफी जीतने में सफल रहती हैं तो मार्टिना हिंगिस (1997 से 1999) के बाद ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी होंगी। मैच के बाद सबालेंका ने अंद्रीवा को गले लगाया, भीड़ की ओर हाथ हिलाया और अपने पोलेरॉइड कैमरे से एक तस्वीर ली। उन्होंने कहा, यह मुश्किल मैच था लेकिन मैं इसे सीधे सेटों में जीतकर बहुत खुश हूं।

16 सेट बाद कोको ने गंवाया सेट : अमेरिकी की टेनिस सनसनी कोको गॉफ का लगातार 16 सेट में जीत दर्ज करने का सिलसिला टूट गया पर वह अंतिम आठ में पहुंच गईं। कोको ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को 5-7, 6-2, 6-1 से हराया। अब उनका सामना पाउला बडोसा से होगा, जिन्होंने ओल्गा डेनिलोविच को 6-1, 7-6 से हराया। अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा ने डोना वेकिस को 7-6, 6-0 से मात दी।

----------------------

नंबर गेम

-64वीं जीत है यह अल्काराज की 75 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में। ओपन युग में इतने ही मैचों में उनके ज्यादा जीत जॉन मैकेनरो (65) ने दर्ज की है

-2 बार चारों ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में जगह बनाने वाले ओपन युग में सबसे युवा खिलाड़ी हैं कार्लोस

-7 मुकाबले दोनों ने खेले हैं जिसमें से जोकोविच ने चार और अल्काराज ने तीन में जीत दर्ज की है

------------------

बाक्स

बोपन्ना-शुआई अंतिम-आठ में

अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था। यह चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी खेलने के लिए नहीं उतरी। इससे भारतीय-चीनी जोड़ी कोर्ट को वॉकओवर मिल गया। बोपन्ना साल के पहले ग्रैंड स्लैम में एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं। वह युगल के पहले ही दौर में हार गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें