Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAustralia Faces Champions Trophy Challenge Without Mitchell Starc Afghanistan Replaces Gzafar

खेल : स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, स्टार्क हटे

चैंपियंस ट्रॉफी सिडनी, एजेंसी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
खेल : स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, स्टार्क हटे

चैंपियंस ट्रॉफी सिडनी, एजेंसी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बिना उतरेगी। उन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वास ले लिया है। वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 15 सदस्यीय टीम में कई बदलाव करने पड़े। नियमित कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और हरफनमौला मिचेल मार्श चोटिल हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास ले लिया।

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, हम मिच के फैसले का सम्मान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को लेकर उसका काफी सम्मान है। गॉल में पिछले सप्ताह टेस्ट मैच के आखिरी चरण में स्टार्क के बाएं टखने में तकलीफ थी। वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे।

टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉट, एडम जांपा।

----------------

गजांफर की जगह खरोटे अफगान टीम में

काबुल। अफगानिस्तान के युवा ऑफ स्पिनर एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर के कारण चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल दोनों से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की। बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे को 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। 20 वर्षीय खरोटे पिछले साल पदार्पण के बाद से सात वनडे और छह टी-20 मैच खेल चुके हैं।

टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, इकराम अलीखिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीह अहमद, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खरोटे, नावीद जदरान, नूर अहमद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें