खेल : मैक्सवेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाक को धोया
ब्रिस्बेन में आयोजित पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बारिश से बाधित मुकाबले में 29 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रन बनाए।...
ब्रिस्बेन। ग्लेन मैक्सवेल (43) की पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बारिश से बाधित पहले टी-20 में पाकिस्तान को 29 रन से धो डाला। बारिश के चलते सात-सात ओवर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 93 रन बनाए। मैक्सवेल के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 21 और टिम डेविड ने 10 रन बनाए। जवाब में पाक की टीम नौ विकेट पर 64 रन ही बना पाई। उसके शीर्ष छह बल्लेबाज 20 गेंद में 24 रन पर पवेलियन में थे। अब्बास अफरीदी ने नाबाद 20 और शाहीन ने 11 रन बनाए। बाबर आजम का यह 124वां मैच था। वह शोएब मलिक (123) को पछाड़कर पाक की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट और नाथन इलिस ने तीन-तीन जबकि एडम जांपा ने दो विकेट चटकाए।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।