खेल : स्पेंसर के पंजे में फंसा पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 13 रन से हराया। स्पेंसर जॉनसन ने 26 रन पर 5 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान 134 रन पर...
सिडनी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (26/5) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को दो गेंद रहते 13 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मैथ्यू शॉट (32), आरोन हार्डी (28) और ग्लेन मैक्सवेल (21) की पारियों से नौ विकेट पर 147 रन बनाए। पाक के लिए हैरिस रउफ ने चार और अब्बास अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम उस्मान खान (52) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 19.4 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। खान के अलावा इरफान खान (37 नाबाद) और मोहम्मद रिजवान (16) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने दो विकेट झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।