कार रोकने पर पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास
दुस्साहस - स्वरूप नगर इलाके में शुक्रवार तड़के वारदात हुई - पुलिसकर्मी ने
दुस्साहस
- स्वरूप नगर इलाके में शुक्रवार तड़के वारदात हुई
- पुलिसकर्मी ने बदमाशों पर दो राउंड फायरिंग की
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
स्वरूप नगर इलाके में चोरी की कार से घूम रहे बदमाशों ने रोकने पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। घटना शुक्रवार तड़के की है। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए बदमाशों को रोकने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की लेकिन वे फरार हो गए। फिलहाल, स्वरूप नगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, स्वरूप नगर में रात को कांस्टेबल जितेंद्र साथी पुलिसकर्मी के साथ बाइक पर गश्त कर रहे थे। तड़के करीब तीन बजे बी ब्लॉक में संदिग्ध होंडा सिटी कार आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने रोका तो चालक कार समेत भागने लगा। इस पर एक पुलिसकर्मी पैदल ही कार के पीछे दौड़ने लगा। कुछ समय बाद कार तेजी से वापस आई और पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्कर मारने से ठीक पहले जितेंद्र बाइक से कूद गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने कार सवारों पर सर्विस पिस्टल से दो राउंड फायरिंग भी लेकिन वे भागने में कामयाब हो गये। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पुलिस को कार का नंबर मिला। जांच में पता चला कि कार घटना से कुछ घंटे पहले ही बुध विहार इलाके से चोरी हुई थी। अब पुलिस बुध विहार से लेकर स्वरूप नगर के बीच में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। माना जा रहा है कि चोरी की कार से बदमाश स्वरूप नगर इलाके में कोई वारदात करने के लिए आए थे लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता से वे कामयाब नहीं हो पाए।
कांस्टेबल को गोली मारने वालों ने हरियाणा से चुराई थी बाइक
फॉलोअप
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
भलस्वा डेयरी इलाके में कांस्टेबल को गोली मारकर फरार हुए बदमाशों ने हरियाणा के कुंडली इलाके से बाइक चोरी की थी। अब पुलिस कुंडली में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। उधर, कांस्टेबल की हालत अब खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को कांस्टेबल संदीप व अन्य पुलिसकर्मी नियमित पिकेट ड्यूटी के तहत डी ब्लॉक मदर डेयरी के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। करीब छह बजे शाम को संदीप ने बाइक सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी पर दो राउंड फायरिंग कर दी और बाइक छोड़कर फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि हमलावरों के कब्जे से मिली बाइक चोरी की थी। इसे कुंडली इलाके से चोरी किया गया था। ऐसे में पुलिस अपराधियों के सुराग के लिए कुंडली में गई है ताकि कोई फुटेज आदि मिल सके। इसके अलावा हमलावरों की भागते समय की फुटेज के सहारे भी उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।