Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAttacks on ISKCON Temples in Dhaka Community Members Targeted

बांग्लादेश में इस्कॉन केंद्र जला दिया गया : राधारमण दास

- केंद्र के दो मंदिरों को बनाया गया निशाना कोलकाता, एजेंसी। इस्कॉन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

- केंद्र के दो मंदिरों को बनाया गया निशाना कोलकाता, एजेंसी। इस्कॉन ने दावा किया है कि ढाका स्थित उसके नमहट्टा केंद्र में शनिवार को उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसमें लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जल गई हैं। साथ ही कहा कि उसके समुदाय के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के सदस्यों पर वहां लगातार लक्षित हमले किए जा रहे हैं।

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बदमाशों ने शनिवार तड़के राधा कृष्ण मंदिर और महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। ये मंदिर ढाका जिले के तुराग थाना क्षेत्र में ही स्थित हैं और हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के पीछे टीन की छत को उठाकर पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके आग लगाई गई।

नहीं हो रही कोई सुनवाई

दास ने दावा किया कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं और इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को इन घटनाओं की सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने कोई खास कदम नहीं उठाए हैं। दास ने संत चिन्मय कृष्ण की जमानत याचिका खारिज होने और उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस्कॉन नमहट्टा केंद्र पर में आग लगा दिए जाने की घटना की निंदा की। कहा कि यह पूजा स्थल पर घृणा का अक्षम्य कृत्य है। दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें