असम ट्रेडिंग घोटाले का मुख्य आरोपी गोवा से गिरफ्तार
असम ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को असम पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें सोमवार को गोवा की अदालत में पेश किया जाएगा। यह घोटाला अगस्त में...
गुवाहाटी, एजेंसी। असम ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को असम पुलिस ने रविवार को गोवा से गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी जीपी सिंह ने ‘एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बराह ने कहा कि एसीपी अमित महतो के नेतृत्व वाली टीम ने बर्मन को गिरफ्तार किया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्मन को सोमवार को गोवा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर गुवाहाटी लाया जाएगा।
राज्य में करोड़ों रुपये का यह घोटाला अगस्त के आखिरी सप्ताह में सामने आया था। तब 29 वर्षीय बर्मन की कंपनी में भारी मात्रा में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने शिकायत की थी कि उसने उन्हें उचित रिटर्न नहीं दिया और उसका ऑफिस बंद हो गया। राज्य सरकार ने घोटाले के संबंध में दर्ज 41 मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।