Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAssam Trading Scam Main Accused Deepankar Barman Arrested in Goa

असम ट्रेडिंग घोटाले का मुख्य आरोपी गोवा से गिरफ्तार

असम ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को असम पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें सोमवार को गोवा की अदालत में पेश किया जाएगा। यह घोटाला अगस्त में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 11:33 PM
share Share

गुवाहाटी, एजेंसी। असम ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को असम पुलिस ने रविवार को गोवा से गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी जीपी सिंह ने ‘एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बराह ने कहा कि एसीपी अमित महतो के नेतृत्व वाली टीम ने बर्मन को गिरफ्तार किया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्मन को सोमवार को गोवा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर गुवाहाटी लाया जाएगा।

राज्य में करोड़ों रुपये का यह घोटाला अगस्त के आखिरी सप्ताह में सामने आया था। तब 29 वर्षीय बर्मन की कंपनी में भारी मात्रा में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने शिकायत की थी कि उसने उन्हें उचित रिटर्न नहीं दिया और उसका ऑफिस बंद हो गया। राज्य सरकार ने घोटाले के संबंध में दर्ज 41 मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें