असम के धुबरी में संदिग्ध आतंकी पकड़ा
गुवाहाटी में असम एसटीएफ ने धुबरी जिले से 36 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी 'ऑपरेशन प्रघात' के...
गुवाहाटी, एजेंसी। असम एसटीएफ ने शुक्रवार को धुबरी जिले से एक आतंकवादी नेटवर्क के संदिग्ध सदस्य को पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम के रूप में हुई है। उसके कब्जे से कई दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह अभियान आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे बहु-राज्यीय अभ्यास ‘ऑपरेशन प्रघात का हिस्सा था। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में जिले के बिलासीपारा इलाके के बंधबपारा में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान एक वांछित राष्ट्रविरोधी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से उर्दू में लिखी ‘नूरिलजा और ‘जाना वाजिब नामक दो किताबें, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पासपोर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी और प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। 25 दिसंबर को कोकराझार जिले के नामपारा इलाके से एक आतंकी नेटवर्क के दो संदिग्ध सदस्यों को हथियारों के साथ पकड़ा गया था। पिछले हफ्ते असम पुलिस ने समन्वित अंतर-राज्यीय अभियान में एक बांग्लादेशी समेत आठ कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया और देशभर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘स्लीपर सेल स्थापित करने के प्रयास का भंडाफोड़ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।