असम में बिजली दरों में 1 रुपये प्रति युनिट की कटौती
गुवाहटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि असम में घरेलू बिजली दरों में 1 रुपये प्रति युनिट की कटौती की गई है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा। अप्रैल में तापमान बढ़ने के बावजूद...

गुवाहटी, एजेंसी असम में घरेलू बिजली दरों में 1 रुपये प्रति युनिट की कटौती की गई है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह घोषणा की। उन्होंने ‘ एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अप्रैल में तापमान बढ़ेगा लेकिन बिजली का बिल घटेगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि यह कोई अप्रैल फूल का मजाक नहीं है।
सरमा के अनुसार घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्तओं चाहें वह जीवन धारा हो या हाई टेंशन श्रेणी, को यह लाभ मिलेगा। असम में बिजली उपभोक्ता को साल के अंत में मिलने वाली छूट के साथ ही बिजली के बिल में 1 रुपये प्रति युनिट कम दरों पर बिजली मिलेगी। वहीं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को 0.25 रुपये प्रति युनिट की कटौती दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।