Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAssam CM Sarma Announces Return of Bangladeshi Intruders Praises Police Efforts

असम में बांग्लादेश से आए पांच घुसपैठियों को पकड़ा

- सीएम सरमा ने पोस्ट कर कहा, सभी को वापस भेजा गया गुवाहाटी,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
असम में बांग्लादेश से आए पांच घुसपैठियों को पकड़ा

- सीएम सरमा ने पोस्ट कर कहा, सभी को वापस भेजा गया गुवाहाटी, एजेंसी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गुरुवार को असम के श्रीभूमि जिले से बांग्लादेश से आए पांच घुसपैठियों को पकड़ा गया और वापस भेजा गया। मुख्यमंत्री एक्स पर पोस्ट कर शानदार काम के लिए असम पुलिस की प्रशंसा की।

पोस्ट में लिखा, घुसपैठ के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक कदम उठाते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर सीमा पार वापस भेज दिया गया। उनकी पहचान मोहम्मद इमान मीरा, मोहम्मद नईम अहमद, मियाजाकी मुहम्मद रसेल, अब्दुल कलाम मिया और मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई।

सात महीने में 320 को वापस भेजा :

मुख्यमंत्री सरमा ने पहले दावा किया था कि पिछले सात महीनों में 320 से अधिक घुसपैठियों को वापस भेजा गया है और राज्य सरकार घुसपैठ मुक्त असम के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल बांग्लादेश में अशांति शुरू होने के बाद से बीएसएफ ने पूर्वोत्तर में 1885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस भी सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें