मुंबई में उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने मुंबई में उद्योग जगत के नेताओं से मिलने और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तीन दिन बिताने की योजना बनाई है। 24-25 फरवरी को 'एडवांटेज असम कॉन्क्लेव' का उद्घाटन...
गुवाहाटी, एजेंसी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में आगामी व्यापार सम्मेलन को लेकर उद्योग जगत के नेताओं से मिलने के लिए अगले तीन दिन तक मुंबई में रहेंगे। वह असम में संभावित निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक रोड शो में भी भाग लेंगे। सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि 24-25 फरवरी को होने वाले 'एडवांटेज असम कॉन्क्लेव' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश आकर्षित करने के लिए विनिर्माण, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।