Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAsian Champions Trophy India Faces Japan in Semi-finals with Unbeaten Record

खेल : जापान के खिलाफ अजेय भारतीय महिला हॉकी टीम का पलड़ा भारी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पांच मैच जीते हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना जापान से होगा। कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम को आत्ममुग्धता से बचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : आज ही दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर मौजूद चीन का सामना तीसरे स्थान की टीम मलेशिया से होगा जापान के खिलाफ अजेय भारतीय महिला हॉकी टीम का पलड़ा भारी

05 मैच अब तक टूर्नामेंट में भारत ने खेले, पांचों जीते

26 गोल भाररतीय टीम ने किए, दो उसके खिलाफ हुए

10 गोल सबसे ज्यादा टूर्नामेंट में दीपिका के नाम दर्ज हैं

11 गोल भारत ने पेनाल्टी पर किए, 14 मैदानी, एक स्ट्रोक पर

हमें टीम की कमजोरियां और ताकत पता हैं। यह टूर्नामेंट अपनी ताकत पर काम करने और आक्रमण तथा रक्षण का संतुलन बनाकर खेलने को लेकर है। अभी तक रणनीति पर बखूबी अमल हुआ है लेकिन सेमीफाइनल की बात अलग होगी।

- हरेंद्र सिंह, मुख्य कोच, भारत

राजगीर, एजेंसी। शानदार प्रदर्शन की बदौलत आत्मविश्वास से भरी अपराजेय भारतीय टीम मंगलवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान का सामना करेगी। इस मुकाबले में मेजबान टीम सही समय पर आक्रामकता और रक्षण की रणनीति के साथ उतरेगी।

छह टीमों के इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर मौजूद चीन का सामना तीसरे स्थान की टीम मलेशिया से होगा।

पिछले मैच में जीती मेजबान टीम : मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो गत चैंपियन भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है जिसने आखिरी लीग मैच में जापान को 3-0 से हराया था। दुनिया की नौवे नंबर की टीम भारत ने टूर्नामेंट में अब तक पांचों मैच जीते हैं जिसमें ओलंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया की छठे नंबर की टीम चीन के खिलाफ 3-0 से मिली जीत शामिल है।

दूसरी ओर जापान की टीम टूर्नामेंट में कुल छह गोल ही कर सकी है जबकि उसके खिलाफ नौ गोल हुए। इसके अलावा भारत के खिलाफ मैच में भी टीम गोल करने में नाकाम रही थी।

चुनौती मिलनी संभव : इसके बावजूद भारतीय टीम को आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि एक गलती भारी पड़ सकती है। भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, हमें जापान से कड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि अभ्यास मैच और पूल मैच अलग होते हैं। यह सेमीफाइनल है और हर टीम तैयारी के साथ आती है। जापान की टीम अच्छी है और हमें होमवर्क पक्का रखना होगा।

भारत की बैकलाइन उदिता, सुशीला चानू और वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने शानदार प्रदर्शन किया है। गोलकीपर सविता पूनिया और बिछू देवी खारीबम को अभी तक चुनौती नहीं मिल सकी है ।

दीपिका से उम्मीदें : भारत को दीपिका के रूप में बेहतरीन स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर मिल गया है जो अब तक दस गोल कर चुकी है। इसमें पांच पेनल्टी कॉर्नर पर, एक पेनल्टी स्ट्रोक पर और चार फील्ड गोल हुए। उनसे फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारतीय टीम ने पिछले कुछ मैचों में आक्रामकता की मिसाल पेश की है और सर्कल के भीतर फैसले लेने में भी माहिर साबित हुई है जिससे कुछ दर्शनीय गोल किए गए। कप्तान सलीमा टेटे ने मिडफील्ड में नेहा गोयल, नवनीत कौर और ब्यूटी डुंगडुंग के साथ कमान संभाल रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें