खेल : क्रिकेट - एशिया कप : अमान के शतक से भारत की जापान पर बड़ी जीत
एशिया कप के ग्रुप ए मैच में भारत ने जापान को 211 रन से हराया। कप्तान मोहम्मद अमान ने 122 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने भी अर्धशतक बनाए। भारत ने 339 रन बनाकर जापान को...
एशिया कप : अमान के शतक से भारत की जापान पर बड़ी जीत अंडर-19 क्रिकेट
शारजाह, एजेंसी। कप्तान मोहम्मद अमान की नाबाद शतकीय पारी के साथ केपी कार्तिकेय और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के अर्धशतकों से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां जापान को 211 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। भारत ने छह विकेट पर 339 रन बनाने के बाद जापान को आठ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया।
आतिशी शतक : अमान ने 118 गेंद की नाबाद शतकीय पारी में सात चौके की मदद से 122 रन बनाए। कार्तिकेय ने 49 गेंद में 57 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि महात्रे ने 29 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम के लिए सी आंद्रे सिद्धार्थ (38), हार्दिक राज (नाबाद 25) और वैभव सूर्यवंशी (23) ने भी उपयोगी योगदान दिए। जापान के लिए हुगे केल्ले और किफर यामामोतो-लेक ने दो-दो विकेट लिए।
कल्ले का पचासा : लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। भारतीय टीम हालांकि जापान को ऑल आउट करने में विफल रहने पर निराश होगी। दो विकेट लेने वाले केल्ले ने 111 गेंद में 50 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा। चार्ल्स हिंजे 35 रन पर नाबाद रहे। भारत के लिए, कार्तिकेय, हार्दिक राज और चेतन शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
भारत टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 43 रनों से हार गया था। टीम बुधवार को ग्रुप चरण के आखिरी मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से खेलेगी। हर समूह से शीर्ष दो टीमें 6 दिसंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 दिसंबर को होगा।
पाकिस्तान ने यूएई को शिकस्त दी
शाहजेब खान (132) और मुहम्मद रियाजुल्लाह (106) रनों की बेहतरीन शतकीय पारियों के बाद अब्दुल सुभान (छह विकेट) की दमदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने ग्रुप ए के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 69 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पाक ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 314 रन बनाए। पाकिस्तान के उस्मान खान और शाहजेब खान ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इसके बाद मुहम्मद रियाजुल्लाह ने शाहजेब के साथ दूसरे विकेट लिए 183 रन की साझेदरी की। शाहजेब ने 136 गेंदों की पारी में 11 चौके और छह छक्के से जड़े। दूसरी ओर रियाजुल्लाह ने 91 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की पारी खेली।
इसके जवाब में यूएई की टीम 50 ओवरों में आठ विकेट पर 245 रन ही बना सकी। एथन डिसूजा ने 102 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। मुहम्मद रेयान ने 66 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाते हुए (50) रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। अब्दुल सुभान ने छह विकेट लिए। मो.अहमद ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।