Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीArvind Kejriwal Promises Water Bill Waivers at Vishwakarma Puja Event

चुनाव जीतते ही पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में कहा कि यदि फरवरी में उनकी सरकार बनती है, तो वह सभी के पानी के बिल माफ कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एलजी ने उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 06:45 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केजरीवाल ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फरवरी में फिर सरकार बना दो, सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और दोबारा जीरो बिल आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों ने सबके पानी के बिल गलत भिजवा दिए हैं, लेकिन आपको बिल भरने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं। पहले मैं आयकर विभाग में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था। उस दौरान बतौर इंजीनियर काम करने के दौरान हम कंपनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा करते थे। आज मैं यहां चौथी बार आ रहा हूं। पहली बार 2013-14 में जब मैं आया तो इस इलाके की सड़कें खराब थी। तब मैंने ठीक कराने का वादा किया था, मैंने जो कहा वो किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों की तरह आम आदमी हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। सिर्फ ईमानदारी से काम करता हूं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल दिल्लीवालों को तंग किया है। मैं जेल गया तो भाजपा के एलजी दिल्ली चला रहे थे। उनके पास सारी ताकत थी। वो चाहते तो दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें