बिजली के बढ़े हुए बिल चुनाव के बाद माफ करूंगा : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वजीरपुर में पदयात्रा के दौरान कहा कि बढ़े हुए पानी के बिलों को चुनाव जीतने के बाद माफ करेंगे। उन्होंने दिल्ली की बिजली और शिक्षा में सुधारों का जिक्र करते...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से पानी के बढ़े हुए बिल आने की शिकायत मिल रही है। ऐसे लोग अभी पानी के बिल न भरें। चुनाव जीतने के बाद वह बढ़े हुए पानी के बिलों को माफ करेंगे। पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 10 साल पूरी ईमानदारी से काम किया है। पूरे देश में कहीं इतने काम नहीं हुए, जितने दिल्ली में हुए हैं। सभी को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और इलाज मिल रहा है, लेकिन भाजपा के नेता कहते हैं कि दिल्ली की जनता को कुछ भी मुफ्त नहीं देना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि 2015 में आप की सरकार बनने से पहले रोज 10-10 घंटे के पावर कट लगते थे। पूरी रात बिजली नहीं रहती थी। लोगों को जनरेटर और इनवर्टर खरीदने पड़ते थे। आज दिल्ली में किसी के घर इनवर्टर या जनरेटर नहीं है। लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है।
उन्होंने कहा कि 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन एक भी राज्य बता दो जहां 24 घंटे बिजली आती हो। अगर लोगों ने गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो एक बार फिर 10-10 घंटे के पावर कट लगेंगे। बड़ी मुश्किल से दिल्ली ठीक हुई है। पूरे देश में दिल्ली को छोड़कर कहीं भी जीरो बिजली बिल नहीं आता। यूपी, गुजरात और बिहार में बहुत महंगी बिजली मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।