Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीArvind Kejriwal Attacks BJP Highlights AAP s Achievements in Delhi

मुझे बेईमान साबित करने के लिए लांछन लगाए : केजरीवाल

निशाना ------- - मुख्यमंत्री ने आप मुख्यालय ने भाजपा पर हमला बोला - जनता की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 12:00 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह ईमानदार हैं, इसलिए भाजपा उन्हें बेईमान साबित करना चाहती है। उन पर कीचड़ फेंका जा रहा है और लांछन लगाए जा रहे हैं, लेकिन उनके लिए भाजपा नहीं देश की जनता मायने रखती है। इसलिए वह जनता के सामने जाएंगे। अगर जनता उन्हें चुनेगी तभी वह दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनके प्रत्येक षड्यंत्र और साजिश से सामना करने की ताकत केवल आम आदमी पार्टी में है। इसकी वजह है कि यह ईमानदार पार्टी है। उन्होंने कहा कि वह जब दिल्ली की सत्ता में आए तो सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी। गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे, जहां उनका कोई भविष्य नहीं था। 16 लाख बच्चे टूटे-फूटे सरकारी स्कूलों में जाते थे, जहां उनकी पढ़ाई नहीं होती थी, लेकिन उन गरीबों के 18 लाख बच्चों को पिछले 10 वर्षों में आप सरकार ने अच्छे स्कूल बनाकर दिए हैं।

अमीर-गरीब के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा

सीएम ने कहा कि आज अगर किसी के घर में कोई बीमार हो जाए तो निजी अस्पताल लाखों रुपये उपचार के लिए मांगते हैं। छोटी सी बीमारी में भी 10 से 15 हजार रुपये निजी अस्पताल में लग जाते हैं, लेकिन दिल्ली में उन्होंने प्रत्येक सरकारी अस्पताल को शानदार बनाया। नए सरकारी अस्पताल के साथ गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक खोले, जहां अमीर-गरीब सभी को मुफ्त इलाज मिलता है।

बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगता

आज दिल्ली की महिलाएं जब बस में सफर करती हैं तो उनकी टिकट नहीं लगती। देश की अन्य सरकारें जहां घाटे में चल रही हैं, वहीं दिल्ली सरकार यह मुफ्त सेवाएं देने के बावजूद मुनाफे में चल रही है। यह बताता है कि आप एक ईमानदार पार्टी है।

बिजली-पानी फ्री दिया, सड़कें बनवाईं

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कच्ची कॉलोनियों में बीते 10 साल में इतनी सड़कें और गलियां बनी हैं, जो 75 वर्षों में नहीं बनी थी। इतनी पानी की पाइपलाइन बिछी हैं, जो बीते 75 साल में नहीं बिछी थी। इसके लिए पैसा इसलिए उपलब्ध हो सका, क्योंकि वह एक ईमानदार सरकार चला रहे हैं। सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मुफ्त बिजली नहीं दे सकते, स्कूलों को ठीक नहीं कर सकते, क्योंकि वह ईमानदार सरकार नहीं चलाते। देश के कई राज्यों में भाजपा की 25-30 वर्षों से सरकार है, लेकिन आज भी वहां के स्कूल, अस्पताल खराब हैं। दिल्ली सरकार बीते 10 वर्षों में दिल्ली के बजट को 30 हजार करोड़ से 75 हजार करोड़ तक ले आई है। इसकी प्रमुख वजह केवल ईमानदारी से किया गया काम है।

एलजी को पत्र लिखने पर धमकी मिली

केजरीवाल ने कहा कि जब भगत सिंह जेल में थे तो उन्होंने कई लोगों को पत्र लिखे और अंग्रेज यह पत्र बाहर पहुंचाते थे, लेकिन उन्होंने जेल से केवल एक पत्र उपराज्यपाल को लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी जगह आतिशी को ध्वजारोहण करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से यह पत्र उपराज्यपाल को नहीं भेजा गया। उल्टा जेल की तरफ से उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा पत्र लिखा तो उन्हें सप्ताह में एक बार भी परिवार से नहीं मिलने दिया जाएगा।

जेल में सिसोदिया के साथ नहीं रखा गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को जब एक ही अपराध में गिरफ्तार किया गया तो उन्हें एक ही जेल में साथ रखा गया, लेकिन कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें और मनीष सिसोदिया को अलग-अलग जेल में रखा गया। जेल में उनसे मिलने के लिए संगठन मंत्री संदीप पाठक आए थे। उन्होंने देश एवं पार्टी में चल रही राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की। इसके बाद जेल प्रशासन ने संदीप पाठक को ब्लैकलिस्ट कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें