खेल : अरुण ने राष्ट्रीय कोचिंग छोड़ी, बैडमिंटन अकादमी खोलेंगे
अरुण ने राष्ट्रीय कोचिंग छोड़ी, बैडमिंटन अकादमी खोलेंगे नई दिल्ली। भारत में महिला युगल
अरुण ने राष्ट्रीय कोचिंग छोड़ी, बैडमिंटन अकादमी खोलेंगे नई दिल्ली। भारत में महिला युगल बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण विष्णु ने राष्ट्रीय कोचिंग टीम को छोड़ दिया है। वह मार्च में नागपुर में अकादमी शुरू करेंगे। कोझिकोड के 36 वर्षीय खिलाड़ी ने त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को विश्व स्तरीय जोड़ी बनाने तथा तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अरुण अपनी पत्नी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुंधति पंटावने के साथ एक अकादमी खोलेंगे। गायत्री और त्रीसा ने दिसंबर में सत्र की अंतिम प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में भाग लिया था। अरुण ने अपर्णा बालन के साथ 2016 में मिश्रित युगल राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद से मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ जुड़े रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।