खेल : अर्शदीप करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर
आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छे प्रदर्शन
आईसीसी टी-20 रैंकिंग दुबई, एजेंसी। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दस में शुमार हो गए। अर्शदीप बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए। उनके 642 रेटिंग अंक हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों में पांड्या तीसरे स्थान पर पहुंचे : बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गए। वह ऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं।
सूर्य दूसरे नंबर पर कायम : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए। उन्हें पाकिस्तान के बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया। रुतुराज गायकवाड़ नौवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले और इंग्लैंड के फिल साल्ट तीसरे नंबर पर हैं। टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।