खेल : क्रिकेट - तय सोच के साथ मैदान में नहीं आता : अर्शदीप
तय सोच के साथ मैदान में नहीं आता : अर्शदीप नई दिल्ली, एजेंसी। भारत
तय सोच के साथ मैदान में नहीं आता : अर्शदीप नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा है कि वह किसी मैच में परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने मंगलवार को कहा, मैं किसी मैच में किसी तय मानसिकता के साथ नहीं आता हूं। मैं ‘न्यूट्रल माइंडसेट (पहले से तय योजना के बिना) के साथ मैच में जाना पसंद करता हूं। मेरे जीवन का मंत्र है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाना। आज मेरा विश्राम करने का दिन है इसलिए मैं आज आराम करना पसंद करूंगा। कल की कल देखेंगे।
55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 86 विकेट ले चुके इस खिलाड़ी ने लाल गेंद प्रारूप से काउंटी क्रिकेट और हाल में दलीप ट्रॉफी में प्रभावित किया। उन्होंने कहा, विभिन्न परिस्थितियों में खेलने से खिलाड़ियों को अपने कौशल का पता लगाने का मौका मिलता है और यह खिलाड़ियों को बहुत कुछ सिखाता है। लाल गेंद के मुकाबले में, आपको गेंदबाजी करने के लिए अधिक ओवर मिलते हैं, यह आपको धैर्य सिखाता है, यहां (टी20 में) आपको धैर्य की आवश्यकता नहीं है, आपको यह सोचना होगा कि एक बल्लेबाज क्या कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।