Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीArrest of Development Jain for Inciting Speech Against Community during Eid Procession in Shastri Park

भड़काऊ भाषण देने के मामले में एक शख्स गिरफ्तार

शास्त्री पार्क में विकास जैन उर्फ बंटी को समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जैन मंदिर के पास ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान यह भाषण दिया। समुदाय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 07:43 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में विकास जैन उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने उस समय भाषण दिया था जब एक जैन मंदिर के पास से ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने रात को शास्त्री पार्क थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता अरमान अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहता है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सोमवार को क्षेत्र में जुलूस निकाला जा रहा था। आरोप है कि शाम के वक्त जैन मंदिर समिति के महामंत्री विकास जैन ने मंदिर के माइक से उनके समुदाय के लिए भड़काऊ भाषण दिया। विकास ने अपने भाषण में उनके समुदाय को हिंदुओं के लिए खतरा बताया। इस भाषण से क्षेत्र का माहौल गरमा गया। जुलूस निकाल रहे लोगों ने शास्त्री पार्क थाने का घेराव किया। सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान और पूर्व विधायक चौधरी मतीन भी वहां पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें