प्रोफेसर के सैन्य जवानों पर मारपीट के आरोप की जांच होगी
राजौरी जिले में एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियाकत अली ने सेना के जवानों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्हें सिर में चोटें आईं हैं और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सेना ने कहा कि...

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा सेना के जवानों पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रोफेसर लियाकत अली को गुरुवार देर रात सीमावर्ती गांव लाम के पास हुए कथित हमले में सिर में चोटें आईं। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें अली खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।
सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, राजौरी जिले में सेना के जवानों द्वारा कुछ व्यक्तियों के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। यह इलाका संवेदनशील है और सेना को एक वाहन में आतंकवादियों की संभावित आवाजाही की सूचना मिली थी। इसी के तहत तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।