Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAnurag Garg Appointed New DG of Narcotics Control Bureau NCB

अनुराग गर्ग एनसीबी के नए महानिदेशक नियुक्त

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में बीएसएफ में अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 08:10 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। अनुराग गर्ग वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

जारी बयान के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग को एनसीबी महानिदेशक के रूप में ‘प्रतिनियुक्ति के आधार पर, पदभार ग्रहण करने की तिथि से 23 मई 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

अगस्त में वर्तमान महानिदेशक एस एन प्रधान की सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में एनसीबी प्रमुख का पद सीआरपीएफ महानिदेशक अनीश दयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त क्षमता में संभाला जा रहा है। एनसीबी एक संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी है जिसके कार्यालय पूरे देश में फैले हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें