Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAnupama Tanisha-Ashwini Advance in India Open Prannoy and Priyanshu Knocked Out

खेल : बैडमिंटन - अनुपमा, तनीषा-अश्विनी के दूसरे दौर में, प्रणय और प्रियांशु बाहर

अनुपमा, तनीषा-अश्विनी के दूसरे दौर में, प्रणय और प्रियांशु बाहर इंडिया ओपन नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा, तनीषा-अश्विनी के दूसरे दौर में, प्रणय और प्रियांशु बाहर इंडिया ओपन

नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय के साथ ही तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है। हालांकि एच एस प्रणय और प्रियांशु राजावत जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हारकर बाहर हो गए।

आसानी से जीतीं : महिला एकल वर्ग में अनुपमा ने हमवतन रक्षिता श्री को लगातार गेम में 43 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 21-18 से पराजित किया। गोपीचंद अकादमी की दोनों प्रशिक्षु खिलाड़ी कोर्ट के बाहर घनिष्ठ मित्र हैं।

हालांकि एकल में ही दो अन्य महिला खिलाड़ी हार के साथ बाहर हो गईं। सुबह आकर्षी कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-17, 21-13 से हराया। उसके बाद मालविका बंसोड को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युइ ने 21-16, 21-11 से शिकस्त दी। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कोरिया की आन सि यंग ने चीनी ताइपे की चियू पिन चियान को 22-20, 21-15 से हराकर बाहर कर दिया।

पांडा बहनें भी बढ़ीं : क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं रुतापर्णा और स्वेतापर्णा पांडा बहनों ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में प्रणय को एक गेम की बढ़त लेने के बाद करीब सवा घंटे चले मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे के सू लि यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी। वहीं प्रियांशु को एक घंटे 22 मिनट के मैराथन मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें