Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAnmolpreet Singh Breaks Record with Fastest Century in Vijay Hazare Trophy

खेल : अनमोल ने यूसुफ का सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ा

विजय हजारे ट्रॉफी इंट्रो पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

विजय हजारे ट्रॉफी इंट्रो

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय जबकि दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। उन्होंने शनिवार को अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंद में सैकड़ा लगाकर यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ ने 2009-10 में इसी टूर्नामेंट बड़ौदा से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंद में ऐसा किया था।

--------------------

लिस्ट ए में चार सबसे तेज शतक

खिलाड़ी टीम बनाम गेंद वर्ष

जैक फ्रेजर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया तस्मानिया 29 2023

डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 31 2014

अनमोलप्रीत पंजाब अरुणाचल 35 2024

कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 36 2014

---------------

नंबर गेम

-35 गेंद में हासिल की उपलब्धि। भारत की ओर से लिस्ट ए में सबसे तेज जबकि कुल तीसरा सबसे तेज सैकड़ा लगाया

-115 रन की नाबाद पारी खेली 45 गेंदों में 12 चौकों और नौ छक्कों की मदद से

-255.55 की स्ट्राइक रेट रही अनमोलप्रीत की इस नाबाद पारी के दौरान

-------

पंजाब ने नौ विकेट से जीत दर्ज की

अनमोलप्रीत की ताबड़तोड़ पारी से पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को 223 गेंद रहते नौ विकेट से रौंदा। अरुणाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। पंजाब ने लक्ष्य मात्र 12.5 ओवर में एक विकेट पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया।

----------------------

श्रेयस का सैकड़ा फिर भी हार मुंबई

कप्तान श्रेयस अय्यर (114) के नाबाद सैकड़े के बावजूद मुंबई को कर्नाटक के हाथों 22 गेंद रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रेयस ने लिस्ट ए में 13वां शतक जड़ने के साथ ही शिवम दुबे (63) के साथ पांचवें विकेट के लिए अटूट 144 रन जोड़े। इससे मुंबई ने चार विकेट पर 382 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 20 रन ही बना बनाए। कर्नाटक ने लक्ष्य 46.2 ओवर में तीन विकेट पर 383 रन बनाकर हासिल कर लिया। कृष्ण श्रीजीत ने नाबाद 150, केवी अनीश ने 82 और प्रवीण दुबे ने नाबाद 65 रन की पारी खेली।

------------

दिल्ली को बंगाल से मिली मात

दिल्ली को अपने पहले ही मुकाबले में बंगाल के हाथों 51 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त कर मिली। दिल्ली की टीम टॉस हारकर पहले खेलते हुए अनुज रावत (79 नाबाद) और हिम्मत सिंह (60) की अर्धशतकीय पारियों से सात विकेट पर 272 रन ही बना पाई। तेज गेंदबाज मुकेश (66/4) के सामने उसका शीर्षक्रम टिक नहीं पाया। बंगाल ने लक्ष्य अभिषेक पोरेल (170) के नाबाद शतक से 41.3 ओवर में चार विकेट पर 274 रन बनाकर हासिल कर लिया। इशांत शर्मा कोई विकेट नहीं ले पाए। आयुष बदोनी ने 44 रन देकर दो विकेट झटके।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें