Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAnil Vij Claims Candidacy for Haryana Chief Minister Post Ahead of Elections

हरियाणा : पूर्व मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोका

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में लौटती है, तो वह सीएम बनने का प्रयास करेंगे। भाजपा ने पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 06:07 PM
share Share

अंबाला, हमारे संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने रविवार को राज्य के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोका। विज ने कहा कि राज्य में पांच अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे। छह बार के विधायक विज की इस टिप्पणी से पहले ही भाजपा स्पष्ट कर चुकी है कि अगर वह सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे। विज ने कहा, मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। यहां तक ​​कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना। लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा।

अंबाला कैंट से 71 वर्षीय विधायक विज ने कहा, पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाती है या नहीं, यह उस पर निर्भर करता है। लेकिन अगर वह मुझे मुख्यमंत्री बनाती है, तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। चुनाव में अब कुछ ही सप्ताह शेष रह गए हैं, ऐसे में उनके निर्णय के समय के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि लोगों के उनसे मिलने आने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया।

गौरतलब है कि मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। जब 2014 में भाजपा पहली बार अपने बल पर हरियाणा में सत्ता में आई थी, तो विज, रामबिलास शर्मा समेत कुछ अन्य भाजपा नेताओं के साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे थे, लेकिन पार्टी ने उस समय पहली बार विधायक बने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया था।

---

पहले जताई थी नाराजगी

मार्च में, विज इस बात से नाराज बताए गए थे कि जब पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाने और उनकी जगह नायब सिंह सैनी को लाने का फैसला किया था, तो उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने उस समय कहा था कि उन्हें इस बारे में भाजपा विधायकों की बैठक में पता चला जिसमें सैनी के नाम की घोषणा की गई। विज को बाद में सैनी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में जगह भी नहीं मिली। वरिष्ठ भाजपा नेता ने मार्च में सैनी के शपथग्रहण समारोह से भी दूरी बना ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें