चलते-चलते : आठ साल लंबी कानूनी विवाद के बाद एंजेलिना-ब्रैड का तलाक
------------------------------------ - एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के हैं छह बच्चे - 2016 पहले
------------------------------------ - एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के हैं छह बच्चे
- 2016 पहले एंजेलिना ने दी थी तलाक की अर्जी
- 2014 में हुई थी एंजेलिना और ब्रैड पिट की शादी
लास एंजिलिस, एजेंसी। एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। दोनों के बीच आठ साल से अधिक समय से यह कानूनी लड़ाई चल रही थी। 30 दिसंबर को दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किया। हॉलीवुड के इतिहास में यह सबसे लंबे और विवादास्पद तलाक में से एक है। उनके अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। एंजेलीना जोली की ये तीसरी शादी थी। ब्रैड पिट से पहले उन्होंने जॉनी ली मिलर और बिली बॉब थोर्नटन से शादी की थी।
ब्रैड पर बच्चों संग दुर्व्यवहार का आरोप
जोली के अधिवक्ता जेम्स साइमन ने सोमवार को दंपति के बीच तलाक को लेकर हुए समझौते की पुष्टि की। साइमन ने एक बयान में कहा, ‘आठ साल से भी अधिक समय पहले एंजेलिना ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ ब्रैड पिट से अलग रह रहीं थीं। 49 वर्षीय एंजेलिना और 61 वर्षीय पिट हॉलीवुड में 12 वर्षों तक सबसे चर्चित जोड़ी में से एक रही तथा ऑस्कर विजेता इस जोड़ी के छह बच्चे हैं। जोली ने 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसमें कहा था कि पिट, उनके और उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
दो साल की रही शादी
2019 में एक न्यायाधीश ने उन्हें तलाकशुदा घोषित कर दिया था, लेकिन संपत्ति के बंटवारे और बच्चों की जिम्मेदारी को अलग से निपटाने की जरूरत थी। इस मामले के लिए दोनों द्वारा नियुक्त निजी जज ने उनके बच्चों की समान जिम्मेदारी का निर्णय दिया था, लेकिन जोली ने उस पर भी याचिका दायर की थी। ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की शादी 14 अगस्त 2014 को हुई थी। साल 2016 में ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई की वजह से अब जाकर दोनों का तलाक हुआ है। ये तलाक दुनिया भर में चर्चा का विषय इसलिए बन गया है, क्योंकि 2014 में हुई शादी और 2016 में तलाक के फैसले के बीच सिर्फ दो साल की शादीशुदा जिंदगी दोनों ने साथ बिताई। लेकिन तलाक लेने में आठ साल का वक्त लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।