आंध्र सरकार शहीद के परिजनों को 50 लाख अनुग्रह देगी
आंध्र प्रदेश सरकार ने पुंछ में शहीद हुए सैनिक एम. मुरली नाइक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही।...

कल्ली थांडा, एजेंसी। आंध्र प्रदेश सरकार ने पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी में शहीद हुए सैनिक एम. मुरली नाइक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की। शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार रात श्री सत्यसाई जिले स्थित उनके घर लाया गया। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण रविवार को उनके घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी ओर से 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नाइक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, पांच एकड़ कृषि भूमि, आवास के लिए 300 वर्ग गज जमीन देने की घोषणा की है।
नाइक के परिवार में एक को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।