Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAndhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu Seeks Special Financial Assistance from 16th Finance Commission

अपडेट ::: आंध्र प्रदेश के लिए नायडू ने मांगी विशेष वित्त सहायता

(अपडेट : केंद्रीय करों से संबंधित मांग जोड़ते हुए) ---------------------------------------------- - वित्त आयोग आंध्र

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: आंध्र प्रदेश के लिए नायडू ने मांगी विशेष वित्त सहायता

(अपडेट : केंद्रीय करों से संबंधित मांग जोड़ते हुए) ----------------------------------------------

- वित्त आयोग आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर है

अमरावती, एजेंसी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के पुनर्निर्माण के लिए वित्त आयोग से विशेष वित्त सहायता की मांग की है। उन्होंने राज्य के दौरे पर गए 16 वें वित्त आयोग के सामने अमरावती के विकास से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण भी दिया।

इन दिनों 16 वां वित्त आयोग आंध्र प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर है। मुख्यमंत्री नायडू ने अरविंद पनगढ़ियां की अध्यक्षता वाले कमीशन के समक्ष प्रदेश के पुनर्निर्माण व अमरावती के विकास से संबंधित योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में नायडू ने जोर देते हुए कहा कि राज्य का पुनर्निर्माण केवल आंध्र प्रदेश के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह देश की प्रगति के लिए भी अहम है। उन्होंने आयोग से विशेष वित्त सहायता के जरिए सहयोग की मांग की। साथ ही केंद्रीय करों का मौजूदा 41 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक उर्ग्वाधर हस्तांतरण की मांग भी की है।

नायडू ने आयोग के समक्ष छह मुख्य प्रस्ताव रखे जिन पर उन्हें आयोग व केंद्र से सहयोग की जरूरत है। साथ ही उन्होंने दक्षता विकास में भी सहयोग की मांग की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आयोग गुरुवार को तिरुपति के लिए रवाना होगा जहां से वह 18 अप्रैल को वापस दिल्ली पहुंचेगा।

नायडू पांच दिन के निजी दौरे पर जाएंगे यूरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को पांच दिन के निजी दौरे पर यूरोप रवाना होंगे। हालांकि वह वहां किसी देश की यात्रा करेंगे इसका खुलासा नहीं किया गया है। पहले कहा गया था कि वह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचेंगे। लेकिन दरअसल वह उनकी यूरोप यात्रा का एक पड़ाव है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचकर गुरुवार को यूरोप के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें