Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAndhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu Addresses Alleged Bribery Scandal Involving YSRCP and Adani Group

अमेरिकी चार्जशीट रिपोर्ट का अध्ययन कर कार्रवाई करेंगे: चंद्रबाबू नायडू

- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार को घेरा अमरावती, एजेंसी। आंध्र

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:35 PM
share Share

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के पास पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार और अदाणी समूह से जुड़े कथित रिश्वत घोटाले से संबंधित अमेरिका में दायर आरोपपत्र रिपोर्ट है। नायडू ने अनियमितताओं पर कार्रवाई करने का वादा भी किया। विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन आरोपों का अध्ययन कर कार्रवाई करेगी। नायडू ने कहा कि मेरे पास वहां (अमेरिका में) दायर सभी आरोपपत्र रिपोर्ट हैं। यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। मैं इसका (आरोपों और अभियोग का) अध्ययन करूंगा। इस पर कार्रवाई करूंगा और आपको सूचित करूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों से तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार 2019 से 2024 के बीच हुए कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा कर रही है।

दक्षिणी राज्य की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचीः

नायडू के मुताबिक वाईएसआरसीपी शासन और अदाणी समूह से जुड़े आरोपों से दक्षिणी राज्य की प्रतिष्ठा और ब्रांड के तौर पर उसकी छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने इसे बहुत दुखद घटनाक्रम करार दिया।

बता दें कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार कथित घोटाले में उलझी है क्योंकि दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों को अदाणी समूह से रिश्वत मिली थी। वाईएसआरसीपी ने गुरुवार को उसकी अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें