आंध्रप्रदेश में सीप्लेन डेमो उड़ान आज होगी शुरू
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 9 नवंबर को विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से श्रीशैलम तक सीप्लेन डेमो उड़ान का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य आंध्र प्रदेश को जल-आधारित विमानन में अग्रणी बनाना...
अमरावती, एजेंसी। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 9 नवंबर को विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से नांदयाल जिले के श्रीशैलम तक सीप्लेन डेमो उड़ान संचालन का शुभारंभ करेंगे। इस पहल का उद्देश्य आंध्र प्रदेश को भारत के जल-आधारित विमानन क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्रीशैलम के लिए उड़ान भरेंगे। राज्य सरकार के अनुसार, खूबसूरत जलप्रपातों और भारत की दूसरी सबसे लंबी तटरेखा वाले इस दक्षिणी राज्य के लिए सीप्लेन संचालन की काफी संभावनाएं हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीप्लेन सेवाओं के लिए आंध्र प्रदेश में आठ स्थानों की पहचान पहले ही की जा चुकी है: प्रकाशम बैराज (विजयवाड़ा), अराकू, लम्बासिंगी, रुशिकोंडा, काकीनाडा, कोनासीमा, श्रीशैलम और तिरुपति। प्रदर्शन उड़ान से सीप्लेन संचालन के लिए जल हवाई अड्डों के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।