Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAndhra Pradesh CID Arrests Senior Police Officer PSR Anjaneyulu for Harassment of Model Kadambari Jethwani

मॉडल को परेशान करने के मामले में पूर्व खुफिया प्रमुख गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश सीआईडी ने मॉडल कदंबरी नरेंद्र कुमार जेठवानी को परेशान करने के मामले में निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीएसआर अंजनेयुलु को गिरफ्तार किया है। अंजनेयुलु उन तीन आईपीएस अधिकारियों में से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मॉडल को परेशान करने के मामले में पूर्व खुफिया प्रमुख गिरफ्तार

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश सीआईडी ने मॉडल कदंबरी नरेंद्र कुमार जेठवानी को परेशान करने के मामले में मंगलवार को निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। अंजनेयुलु उन तीन आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं, जिन्हें पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी शासन के दौरान जेठवानी के खिलाफ दर्ज एक मामले में उचित जांच के बिना जल्दबाजी में गिरफ्तार और परेशान करने के आरोप में निलंबित किया गया था। इसके अलावा इस मामले में आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी और कांथी रतन टाटा को भी निलंबित किया गया है। हालांकि, इस गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। टीडीपी ने ‘एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आईपीएस अधिकारी पीएसआर अंजनेयुलु को एक महिला (जेठवानी) को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीडीपी की नेतृत्व वाली सरकार अब न्याय कर रही है। टीडीपी ने कहा कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें