कम से कम दो बच्चे पैदा करें महिलाएं : नायडू
नोट- पूर्व में जारी स्टालिन की खबर के साथ लगाएं। -------------------------------- - आंध्र प्रदेश
नोट- पूर्व में जारी स्टालिन की खबर के साथ लगाएं। --------------------------------
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर सियासत गरमाई
अमरावती, एजेंसी।
आंध्र प्रदेश की गिरती जन्म दर को लेकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की महिलाओं से जनसंख्या स्थिर करने के लिए कम से कम दो बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है। इस टिप्पणी का आंध्र प्रदेश कांग्रेस ने स्वागत किया है, जबकि सत्तारूढ़ टीडीपी की प्रतिद्वंद्वी वाईएसआरसीपी ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं।
नायडू ने यह भी कहा है कि दक्षिण भारत में आबादी बूढ़ी हो रही है। ऐसे में प्रत्येक महिला को अपने जीवनकाल में दो से अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए। अमरावती में हाल की एक सार्वजनिक बैठक के दौरान नायडू ने कहा कि 2047 तक, हमारे पास जनसांख्यिकीय लाभांश होगा, अधिक युवा होंगे। जबकि 2047 के बाद बूढ़े लोग अधिक होंगे। यदि दो से कम बच्चे प्रति महिला जन्म लेते हैं, तो जनसंख्या कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की जन्म दर गिरकर 1.6 हो गई है। वर्तमान स्थिति जारी रही तो यह दर एक या उससे कम हो सकती है। ऐसे में समाज में केवल बूढ़े लोग ही दिखाई देंगे। इस पर वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता जे. प्रभाकर राव ने कहा कि नायडू लोगों से 10 साल पहले कम बच्चे पैदा करने की बात करते थे। साथ ही कहा कि उनका एक ही बेटा है और उनके बेटे का भी एक ही बेटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।