गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर तैयारी का किया आकलन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राज्यों में सुरक्षा और तैयारियों का आकलन करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में सीमावर्ती राज्यों को सतर्क रहने और जरूरी तैयारियों के...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करके राज्यों में सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों का आकलन किया है। बैठक में सीमा से सटे सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए गए। बैठक में आपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। इसमें सीमा से सटे सभी मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव शामिल थे। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से कभी भी पलटवार की आशंका बनी हुई है, ऐसी स्थिति में सीमावर्ती राज्यों को खास तैयारी रखने को कहा गया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया। बैठक में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे राज्य के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सीमांत क्षेत्रों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। जहां राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठान हैं, उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस तरह के निर्देश मॉक ड्रिल में भी दिए गए थे। राज्यों को किसी भी तरह की आपातस्थिति के लिए जिला और तहसील स्तर पर खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखना है। यह भी कहा गया है कि अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलर्ट पर रखा जाए। सभी आवश्यक दवाओं का पूर्ण प्रबंध किया जाय। यह भी निर्देश दिया गया है कि नागरिक सुरक्षा दल और स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर अफवाह से बचने के लिए सही सूचनाओं के साथ सतर्क करने की जिम्मेदारी भी राज्यों की है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती करने को कहा गया है। निर्देश है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जाए। निर्देशित किया गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर कार्मिकों के अवकाश मंजूर न किए जाएं। सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।