Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmit Shah Reviews Police Research and Development Bureau s Efforts to Modernize Policing

जमीनी स्तर पर पुलिसिंग में आने वाली दिक्कतों का हल ढूंढ़े बीपीआरएंडडी: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पुलिसिंग की कठिनाइयों को चिह्नित कर समाधान खोजने और नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की दिशा में ब्यूरो के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

- केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की नई दिल्ली, एजेंसी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ब्यूरो जमीनी स्तर पर पुलिसिंग में आने वाली कठिनाइयों को चिह्नित कर उनका हल निकालने की दिशा में शोध करे।

अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की दिशा में बीपीआरएंडडी द्वारा किए गए प्रयासों और पहलों की भी विशेष समीक्षा की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ब्यूरो भारतीय पुलिस बलों को आवश्यक बौद्धिक, भौतिक और संगठनात्मक संसाधनों से युक्त करके पुलिसिंग के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए उन्हें स्मार्ट बलों में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि एनसीआरबी, जेल अधिकारियों एवं फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर बीपीआरएंडडी, मोडस ऑपरेंडी ब्यूरो में अपराधों की प्रवृत्ति का विश्लेषण करे, जिससे अपराधों को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बीपीआरएंडडी जमीनी स्तर पर पुलिसिंग में आने वाली कठिनाइयों को चिह्नित कर उनका समाधान निकालने की दिशा में शोध करे।

पुलिस की सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाएं

शाह ने शोध अध्ययनों और परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों के साथ सहयोग सहित विभिन्न हितधारकों के योगदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस की सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण और नए युग की चुनौतियों से निपटने के लिए बीपीआरएंडडी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मंत्रालय को जोड़ने वाली नोडल एजेंसी के रूप में बीपीआरएंडडी की भूमिका पर जोर दिया। शाह ने ब्यूरो के काम को और अधिक सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें