Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmit Shah Highlights Contribution of Mithila Residents to Gujarat s Development at Eternal Mithila Festival 2025

पीडी ::: मिथिला में जल्द ही माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा, गुजरात के विकास में मिथिला वासियों का बड़ा योगदान गांधीनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पीडी ::: मिथिला में जल्द ही माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा, गुजरात के विकास में मिथिला वासियों का बड़ा योगदान गांधीनगर में आयोजित ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव–2025 को संबोधित किया

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन चुका है और अब माता सीता का मंदिर बनाने का समय है। मिथिला में मां जानकी का एक भव्य मंदिर जल्द बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया की नारी शक्ति को आदर्श जीवन का संदेश देगा। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव-2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। शास्वत मिथिला फाउंडेशन और मां जानकी सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद संजय कुमार झा ने भी संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा देश-दुनिया के लोगों का स्वागत किया है। गुजरात के विकास में बिहार, खासकर मिथिला वासियों, का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में वे सुरक्षित, सम्माननीय और स्वागत योग्य हैं। मिथिला की धरती महाभारत और रामायण काल से विद्वानों, वाद–विवाद और मीमांसा की धरती रही है। रामायण और महाभारत से लेकर पुराणों तक, वेद-वेदांत, मीमांसा और समृद्ध साहित्य, इनकी रचना का अगर मूल ढूंढ़ा जाए तो सभी का मूल मिथिला में ही मिलता है। उन्होंने कहा कि मिथिला मां सीता की जन्मभूमि और जनक जैसे विद्वान राजर्षि की भूमि है, जहां अष्टावक्र मुनि ने अष्टावक्र गीता की रचना की।

उन्होंने कहा कि मिथिला में याज्ञवल्क्य जैसे ज्ञानी और ऋषि गौतम एवं मंडन मिश्र जैसे दार्शनिक हुए और इस धरती ने ज्योतिरिश्वर ठाकुर और महाकवि विद्यापति जैसे महान कवि दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।