Amit Shah Discusses Security Measures Amid India-Pakistan Conflict अमित शाह ने बीएसएफ, सीआईएसएफ डीजी को दिए निर्देश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmit Shah Discusses Security Measures Amid India-Pakistan Conflict

अमित शाह ने बीएसएफ, सीआईएसएफ डीजी को दिए निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों से बातचीत की। बीएसएफ और सीआईएसएफ के डीजी से बात करते हुए, शाह ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
अमित शाह ने बीएसएफ, सीआईएसएफ डीजी को दिए निर्देश

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों से बातचीत की है। शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के डीजी के साथ बातचीत में देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीएसएफ डीजी से गृहमंत्री की बातचीत का साफ मतलब है कि अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की तैनाती है और कई जगहों पर इस तरह की सूचना है कि पाकिस्तान की तरफ से तनाव बढ़ाने की कोशिश हो रही है।

दूसरी तरफ हवाई अड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में है। पाकिस्तान की भारतीय एयर बेस को निशाना बनाने की कोशिश के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों को अलर्ट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।