शाह ने गुजरात में मनाया उत्तरायण का पर्व, पतंग उड़ाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में स्थानीय लोगों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया। वे गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं और उत्तरायण पर्व के दौरान मेमनगर क्षेत्र में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 09:50 PM
अहमदाबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया। शाह मंगलवार से गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राज्य सरकार के अनुसार, शाह ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर सुबह शहर के मेमनगर इलाके में पतंग उड़ाई। गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है। गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह, उनकी पत्नी सोनल बेन और पुत्र जय शाह ने जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।