Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAmit Shah Accuses Opposition of Appeasement at Dhule and Jalgaon Rallies

महाराष्ट्र : अनुच्छेद 370 किसी भी हाल में बहाल नहीं होगा : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धुले और जलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तुष्टिकरण और आरक्षण में गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा और वक्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 06:24 PM
share Share

- केंद्रीय गृह मंत्री ने धुले और जलगांव में चुनावी रैली को किया संबोधित धुले/जलगांव, एजेंसियां।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले और जलगांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण करने और आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए।

धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को औरंगजेब फैन क्लब करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत महायुति गठबंधन शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के आदर्शों पर चलता है। ये आघाडी केवल तुष्टिकरण करना चाहती है और उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे के सिद्धांत को भूल कर बैठे हैं। शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, तीन तलाक हटाने का विरोध किया, अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया। आप हिंदुओं को आतंकवादी कहने वालों के साथ बैठे हो।

डंके की चोट पर वक्फ कानून में संशोधन करेंगे

शाह ने कहा कि महायुति का मतलब विकास और एमवीए का मतलब विनाश है। जनता को तय करना है कि वे विकास करने वालों को सत्ता में लाना चाहते हैं या विनाश करने वालों को। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में वक्फ कानून का भी उल्लेख किया और कहा कि इस देश में लोग इससे परेशान हैं। उन्होंने कर्नाटक में कुछ मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घरों को कथित तौर पर वक्फ की संपत्ति बताए जाने का जिक्र करते हुए कहा, हम वक्फ कानून में संशोधन का विधेयक लाए हैं लेकिन राहुल गांधी और पवार साहब (शरद पवार) इसका विरोध कर रहे हैं। मैं कहता हूं, डंके की चोट पर प्रधानमंत्री मोदी वक्फ कानून में संशोधन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी भी हाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देने नहीं देंगे। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि कोई भी जम्मू-कश्मीर में अब अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकता।

--

...तो कांग्रेस के लिए एटीएम बन जाएगा महाराष्ट्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जलगांव जिले के चालीसगांव में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एमवीए 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीत जाता है तो राज्य कांग्रेस के लिए एटीएम बन जाएगा। शाह ने कहा, वे (एमवीए) राज्य के संसाधनों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र से पैसा बटोरेंगे और पैसा दिल्ली भेज देंगे। उन्होंने कहा, वहीं, अगर भाजपा नीत महायुति सरकार बनती है तो मोदी प्रशासन महाराष्ट्र के लिए वृहद विकास सुनिश्चित करेगा। शाह ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण 10 साल तक नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

वरिष्ठ नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पवार कई वर्षों तक मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे लेकिन मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें