Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAllu Arjun Meets Injured Boy After Pushpa 2 Premiere Chaos in Hyderabad

थिएटर भगदड़ में घायल बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन

तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे से मुलाकात की। बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पहले उनका अस्पताल जाने का कार्यक्रम रद्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद, एजेंसी। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे से मंगलवार को सुबह मुलाकात की। बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। इससे पहले अर्जुन का पांच जनवरी को अस्पताल जाने का कार्यक्रम था लेकिन यह योजना रद्द कर दी गई। मंगलवार को अल्लू अर्जुन के अस्पताल दौरे के दौरान तेलंगाना स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू भी मौजूद थे। अभिनेता के दौरे के मद्देनजर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों के बीच होड़ मचने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और उसी दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था। मामले के सिलसिले में अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें 14 दिसंबर को अंतरिम जमानत दे दी थी। फिर उन्हें तीन जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें