Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAll facilities will be in one place in Karkardooma

कड़कड़डूमा में एक जगह होंगी सभी सुविधाएं

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पूर्वी दिल्ली में स्थित कड़कड़डूमा में पहला टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) योजना विकसित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 March 2021 03:00 AM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पूर्वी दिल्ली में स्थित कड़कड़डूमा में पहला टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) योजना विकसित करेगी। जहां एक ही जगह घर, दुकान, मॉल, स्कूल अस्पातल के अलावा 500 मीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन से कनेक्टविटी भी होगी। बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए के उपाध्यक्ष व इस योजना को लेकर काम कर रही एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ योजना को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में बताया गया है कि टीओडी प्रोजेक्ट कड़कड़डूमा में 73 एकड़ क्षेत्र में मिक्स लैंब यानि आवासीय और व्यवसायिक इमारतें बनेगी। वहीं 19.3 एकड़ को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। डीडीए यहां ऊंची इमारतों के जरिए 6518 फ्लैट बनाएगी जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1992 फ्लैट होंगे। एलजी के साथ हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी योजना में करीब 1168 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इस योजना को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा।

कड़कड़डूमा को दिल्ली मेट्रो की दो लाइन पिंक और ब्लू लाइन सीधे कनेक्ट करेगी। इसके अलावा आनंद विहार जो कि सार्वजनिक परिवहन हब है वहां मेट्रो से सीधी कनेक्टविटी होगी। दोनों मेट्रो स्टेशनों को ध्यान में रखकर व्यवसायिक कॉमप्लेक्स के प्रोजेकट बनाएं जाएंगे जिससे बेहतर कनेक्टविटी मिले।

---

डीडीए बोर्ड की बैठक आज, टीओडी को मिल सकती है मंजूरी

दिल्ली विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार को होनी है। सूत्रों की माने तो बैठक में टीओडी योजना को मंजूरी मिल सकती है। टीओडी की कुछ पुरानी बदलावों के साथ इसे मंजूरी दी जाएगी। डीडीए ने दिल्ली में पांच जगहों परो टीओडी (ट्रांजिट ओरिएटेड डेवलपमंट) के तहत विकसित करने की योजना बनाई है। इसमें नरेला सब सिटी भी शामिल है।

कड़कड़डमा टीओडी हब एक नजर में।

1168 करोड़ अनुमानित लागत

73.14 एकड़ में विकसित किया जाएगा।

19.3 एकड़ हरित क्षेत्र होगा।

6518 कुल फ्लैट बनाएं जाएंगे।

1992 फ्लैज आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे।

02 मेट्रो पिंक, ब्लू लाइन कड़कड़डूमा को कनेक्ट करेंगे।

---

ये सुविधाएं रहेगी

ट्रांजिट ओरिेएंटेड डेवलपमेंट का मकसद लोग साइकिल, मेट्रो, बस का प्रयोग करें।

आवासीय व व्यवसायिक इमारतें संस्थान मेट्रो स्टेशन के नजदीक बसें।

दो मेट्रो लाइन पिंक व ब्लू इस क्षेत्र को सीधे जोड़ेगी।

ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के आधार पर इमारतें बनेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें