Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAkasa Air Flight Makes Emergency Landing in Bhopal Passenger Passes Away

बीमार यात्री के लिए आकासा की लैडिंग, यात्री की मौत

भोपाल में अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई उड़ान को एक यात्री के बीमार होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। अस्पताल में यात्री की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण दिल्ली-टोक्यो उड़ान रद्द की गई। एयर इंडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 01:30 PM
share Share

भोपाल, एजेंसियां। अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई उड़ान को एक यात्री के बीमार होने के बाद गुरुवार को भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि बाद में अस्पताल में बीमार यात्री की मौत हो गई। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘अकासा एयर की क्यूपी 1492 उड़ान संख्या 15 अगस्त को 172 यात्रियों को लेकर वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भर रही थी। इसी बीच एक यात्री को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर आपात स्थिति में विमान को डायवर्ट कर भोपाल में उतारना पड़ा। हमारे केबिन क्रू और विमान में मौजूद एक डॉक्टर के तत्काली बेहतरीन प्रयासों के बावजूद दुर्भाग्य से यात्री की मृत्यु हो गई। एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं मृतक यात्री के रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ हैं। हम इस आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अपने केबिन क्रू और सहायक डॉक्टर के प्रयासों की सराहना करते हैं।

हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और एक यात्री को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण सुबह 11:40 बजे आपातकालीन लैंडिंग की। अवस्थी ने कहा था कि गंभीर हालत में यात्री को अस्पताल ले जाया गया।

खराब मौसम के कारण दिल्ली-टोक्यो उड़ान रद्द

नई दिल्ली, एजेंसियां। एयर इंडिया ने खराब मौसम की चेतावनी के कारण शुक्रवार को नई दिल्ली से जापान के नारिता हवाई अड्डे के लिए अपनी निर्धारित उड़ान रद्द कर दी।

एयरलाइन ने कहा कि 16 अगस्त को दिल्ली-नारिता मार्ग की उड़ानों में कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को दोबाारा बुकिंग् कराने या यात्रा रद्द करने पर पूर्ण धन की वापसी की पेशकश की जाएगी।

एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर की उड़ानें एआई306 और एआई307 टोक्यो में खराब मौसम की चेतावनी के कारण रद्द कर दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें